मुद्रास्फीति दर और फिक्स डिपॉजिट रेट को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, जानिए ...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के बीच घटते एफडी रेट को लेकर केंद्र को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर मुद्रास्फीति दर और फिक्स डिपॉजिट रेट को लेकर सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टरस्ट्रोक ने आपकी मेहनत की कमाई ध्वस्त कर दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट में बताया कि महंगाई दर 6.95 फीसदी हो गया है जबकि FD रेट घटते घटते 5 फीसदी पर आ गया है। राहुल गांधी ने लिखा अपने बैंक खातों में 15 लाख जमा करवाना भूल जाइए। पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए एक डेटा के आधार पर बताया है कि 2 लाख रुपये फिक्स करने पर 2012 में 19,152 रुपये मिला करते थे जबकि 2022 में 11437 रुपये ब्याज मिलता है