कानपुर के बाद अब आगरा में भिड़े दो समुदाय, जानिए पूरा मामला
| Jun 6, 2022, 16:04 IST
UP के कानपुर के बाद अब आगरा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. बता दे कि, आगरा में यह झड़प बाइक की मामूली टक्कर के बाद हुई. जिसमें दो समुदाय आमने-सामने आ गए और जमकर एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंकने लगे. यह पथराव ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि बसई खुर्द इलाके की सड़क बनाई जा रही है और दोनों तरफ टाइल्स पड़े हुए हैं. एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजर रहा था. उस वक्त बाइक स्लिप हो गई और गिर गई. एक व्यक्ति से बाइक टकरा गई. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते अचानक पथराव में बदल गई. घटना की सूचना मिलेते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

