Bharat tv live

Chhattisgarh News: सीएम साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की NIA से जांच कराने की घोषणा की

 | 
Chhattisgarh News: सीएम साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की NIA से जांच कराने की घोषणा की

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम हत्याकांड की आज NIA से जांच कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है।

साधराम जी के परिजन आज न्याय मांगने के लिए आए हैं। प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है। साधराम जी के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे।