Bharat tv live

Haryana Clerk Strike: हड़ताल कर रहे लिपिकों पर सख्त हुई हरियाणा सरकार, अब काम नहीं तो वेतन नहीं

 | 
Haryana Clerk Strike: हड़ताल कर रहे लिपिकों पर सख्त हुई हरियाणा सरकार, अब काम नहीं तो वेतन नहीं

Chandigarh: हरियाणा में अपने मूल वेतन में संशोधन की मांग को लेकर लिपिक हड़ताल पर हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने हड़ताल कर रहे लिपिकों के लिए 'काम नहीं तो वेतन नहीं' सिद्धांत लागू करने का गुरुवार को फैसला किया।

आदेश में कहा गया है, '' उस हिसाब से, सरकार ने फैसला किया है कि 'काम नहीं तो वेतन नहीं' सिद्धांत लागू होगा तथा ऐसे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं जारी की जाएगी जो हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं और तब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा जब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।''

विभिन्न विभागों के करीब 15,000 लिपिक अपने मूल वेतन को 19,900 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 35,400 रुपये प्रतिमाह करने की मांग को लेकर तीन सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर हैं। सरकारी एवं लिपिक प्रतिनिधियों के बीच दो दौर की वार्ता समाधान तक पहुंचने में विफल रही है।

बुधवार हरियाणा सरकार से तीन बार बातचीत हो चुकी है। बुधवार को हुई तीसरी बैठक में सरकार ने 21,700 मूल वेतन का ऑफर दिया था, जिसे लिपिकों ने ठुकरा दिया। सरकार का कहना है कि वह दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से ज्यादा वेतन देने को तैयार है। इसपर लिपिक संघ ने कहा कि सरकार ने सकारात्मक रुख के साथ बातचीत का आश्वासन दिया था लेकिन अब काम नहीं तो वेतन नहीं का आदेश दे रही है। उन्होंने इसे आत्मसम्मान की लड़ाई बताते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो दूसरे विभागों के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।