हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया और विधायक गोपाल कांडा के कई ठिकानों पर छापेमारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज
Aug 9, 2023, 12:13 IST
| 
Haryana: हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया और विधायक गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को ईडी की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। उनके घर और दफ्तर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
इस कार्रवाई से हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया। कांडा की पार्टी मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही। गोपाल के भाई गोविंद कांडा बीजेपी में ही हैं। ऐसे में ईडी की छापेमारी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।