छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर : राहुल तक पहुंचने के लिए अब सिर्फ 3 कदम का है फासला
Jun 12, 2022, 18:56 IST
| 
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर और राहत भरी खबर सामने आ रही है. एसीसीएल के इंजीनियरों ने टनल का मोर्चा संभाला है. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पहले 13 कदम का फासला था, फिर उसको 8 कदम किया गया. अब सिर्फ़ 3 कदम का फासला रह गया है. 6 से 7 फिट गहरायी के बाद टनल का काम शुरू किया जाएगा. पिछले 56 घंटों से बोरवेल में राहुल फंसा है.
एक सुकून भरी खबर है। बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। गुजरात की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य का जायजा ले रही है।#saverahulabhiyaan pic.twitter.com/IQ1ZD0FEPe
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 12, 2022