बिहार: बिहार में जहरीली शराब से फिर मौत का मातम हुआ शुरू।  दिसंबर 2022 में जहरीली शराब के सेवन से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

उस वक्त सरकार और प्रशासन ने शराब और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था। साथ ही पकड़े गए अपराधियों पर कार्रवाई भी की गई थी वही अब दोबारा बिहार में मौत का तांडव शुरू हो चूका है। जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि जहरीली शराब का सेवन करने की वजह से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वही बाकि लोगो की हालात नाजुक बताई जा रही है।

इस मामले में जानकरी देते हुए बिहार पुलिस ने बताया है कि सिवान में मिलावटी शराब के पीने से 11 प्रभावित व्यक्तिओं में 5 की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों का सदर अस्पताल सिवान में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अब तक 16 व्यक्तिओं की गिरफ़्तारी की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

इस मामले को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई की है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिहार की सीमाओं पर तैनात पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला किया है।