Bihar News: राजधानी पटना में इंटर के छात्रों ने जदयू कार्यालय के बाहर किया घेराव, जमकर की नारेबाजी
| Mar 21, 2024, 14:48 IST
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में इंटर के छात्रों ने JDU कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जदयू कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। वहीं छात्रों के प्रदर्शन की वजह से जदयू कार्यालय के बाहर रोड पर लंबा जाम लग गया।
दरअसल, शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि जिस डिग्री कॉलेज में हमने 11वीं की पढ़ाई की, उसी में 12वीं की भी पढ़ाई करना चाहते है लेकिन शिक्षा विभाग अब कह रहा है कि हम लोगों को 12वीं की पढ़ाई हाई स्कूल में करना होगा।
वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जदयू कार्यालय के पास से हटाया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई।

