Bharat tv live

Bihar News: दरभंगा की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियाँ देने वाले रफीक उर्फ ​​राजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
Bihar News: दरभंगा की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियाँ देने वाले रफीक उर्फ ​​राजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान गाली देने वाले आरोपी कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार पुलिस की टीम ने आरोपी को दरभंगा से दबोच लिया। इस मामले को लेकर पहले साइबर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। उसी सनहा के आधार पर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दरभंगा के साथ-साथ पटना के कोतवाली थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया गया।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस मामले में दरभंगा के सिमरी थाने में कांड संख्या 243/25 हुआ था। बीजेपी के दरभंगा जिलाध्यक्ष ने सिमरी थाने में आवेदन दिया था। गाली देने वाले शख्स का नाम रिजवी उर्फ राजा बताया जा रहा है। उसका नाम रफीक भी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बीते गुरुवार यानी 28 अगस्तकी देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया था। आज सुबह गिरफ्तारी की खबर सामने आई।

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव के रहने वाला रिजवी उर्फ राजा नाम के शख्स ने कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री को गाली दी थी। बुधवार को दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मोदी विरोधी नारे लगाए बल्कि अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा है, दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।