Bihar News: बिहार के गया में पिकअप से जा भिड़ी स्कूल की गाड़ी, कई बच्चे हुए घायल
Jul 11, 2023, 11:20 IST
| 
Gaya: बिहार के गया से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहाँ स्कूली बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में गाड़ी में सवार 10 बच्चे चोटिल हो गए उन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है घटना एमयू थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के पास की है।
वही पिकअप वेन बहुत तेजी से आ रही थी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों गाड़ियों की हादसे में 10 स्कूली बच्चे चोटिल हो गए उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की खबर प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। हादसे को लेकर छानबीन की जा रही है। स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और बच्चों के उपचार में जुट गए हैं।