Bharat tv live

Bihar News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों की भारी भीड़ देवघर की ओर कर रही कूच

 | 
Bihar News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों की भारी भीड़ देवघर की ओर कर रही कूच

प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों की भारी भीड़ देवघर की ओर कूच कर रही है। इस दौरान कांवड़ियों की सुविधाओं और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में भागलपुर परिवहन प्रमंडल में बुधवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेला के दौरान अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज), कहलगांव और जोगबनी से देवघर के लिए छह विशेष बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन मेले की भीड़ और शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

  • सुलभ, सुरक्षित और सस्ते यातायात विकल्प देना

  • कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दबाव को कम करना

  • उन श्रद्धालुओं की मदद करना जो पैदल यात्रा नहीं कर पाते या बस सेवा की आवश्यकता रखते हैं  

बसों के संचालन के लिए विशेष रूप से चुने गए रूट: 

  • अजगैवीनाथ धाम – देवघर

  • कहलगांव – देवघर

  • जोगबनी – देवघर

बस अड्डों पर विशेष हेल्प डेस्कपेयजलस्वास्थ्य सुविधा, और आरामगृह जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए हर बस में पुलिस या होमगार्ड की तैनाती भी की जाएगी।

इस निर्णय से खासकर उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी जो लंबी दूरी तय नहीं कर सकते या जो कांवड़ यात्रा के किसी हिस्से में सार्वजनिक परिवहन की जरूरत महसूस करते हैं