Bharat tv live
ADVERTISEMENT Advertisement

CG News: शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए टीम करे अच्छा कार्य : कलेक्टर जितेन्द्र यादव

 | 
CG News: शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए टीम करे अच्छा कार्य : कलेक्टर जितेन्द्र  यादव
राजनांदगांव: निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर ज्वाइंट कमिश्रर टेक्सटाईल्स के पद पर नियुक्त होने पर आज उन्हें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई तथा नवपदस्थ कलेक्टर जितेन्द्र यादव का हार्दिक स्वागत किया गया।
निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि लगभग पांच माह की अल्प अवधि में अनुशासन एवं टीम भावना के साथ सभी ने कार्य किया। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी में सभी से स्नेह एवं सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अच्छा कार्य किया गया। राजनांदगांव जिले की प्रशासनिक टीम बहुत अच्छी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की मंशा के अनुरूप लोकहित से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए गए। नवनियुक्त कलेक्टर जितेन्द्र  यादव कार्य के प्रति मेहनती एवं समर्पित है। ऐसे कार्य जो प्रारंभ हो गए है, उन्हें परिणाम तक ले जाने का दायित्व उन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तत्परता एवं निष्ठा के साथ कार्य किया तथा इस छोटे से कार्यकाल को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा वृहद अभियान चलाकर नागरिकों को जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाया गया। राजनांदगांव जिले को माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त है। डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ का शुभारंभ हो गया है। शिक्षा विभाग के सहयोग से नीट, जेईई के लिए कोचिंग प्रारंभ की गई है। एजुकेशन हब में प्रयास हास्टल प्रारंभ हो गया है। सिंचाई विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, गृह निर्माण मंडल, कौशल विकास, दिग्विजय स्टेडियम में निर्माण कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य को दिशा देने तथा निर्धारित लक्ष्य तक ले जाने के लिए कोशिश की गई।
नवपदस्थ कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर ज्वाइंट कमिश्रर टेक्सटाईल्स के पद पर पदस्थ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कम अवधि में राजनांदगांव जिले में बहुत अच्छा कार्य किया है और आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने सभी से कहा कि शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए टीम अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोकहित के लिए टीम भावना के साथ सभी अच्छा कार्य करेंगे।
एसडीएम डोंगरगांव आईएएस एम भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के कार्यकाल में जल शक्ति अभियान, वृहद सेवा स्वास्थ्य शिविर व आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर एवं उनके योगदान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल्प अवधि में उनके द्वारा अविस्मरणीय कार्य किया गया है। जिसमें ई-ऑफिस का शुभारंभ, नीट-जेईई की ऑनलाईन कोचिंग तथा सुशासन तिहार में विभिन्न आयामों में कार्य किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम राजनांदगांव गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।