CG News : भारतीय मानक ब्यूरो संवेदीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

रायपुर : भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा संवेदीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने की। कार्यशाला में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता ने सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय के संयुक्त निदेशक फालेन्द्र कुमार ने पॉवर र्पाइंट के जरिए प्रस्तुतीकरण दी और भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसमें मानक निर्धारण की प्रक्रिया, समितियों की संरचना, ड्राफ्ट मानकों पर चर्चा एवं टिप्पणियाँ, आम नागरिकों की सहभागिता हेतु वाइड सर्कुलेशन ड्राफ्ट और मानक निर्धारण की प्रक्रिया की जानकारी शामिल थी।
कार्यशाला में प्रमाणन की विभिन्न योजनाएँ जैसे आईएसआई मार्क योजना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों हेतु सीआरएस योजना की जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला में आईएसआई मार्क एवं सीआरएस मार्क वाले उत्पादों के लिए अनिवार्य प्रमाणन आदेशों की जानकारी एवं उनकी पहचान की विधि की भी जानकारी दी गई।
नॉव योर स्टेण्डर्स फीचर के माध्यम से बीआईएस वेबसाइट पर मानक खोजने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसी प्रकार विभागीय खरीद के लिए टेंडर तैयार करते समय क्यूसीओ क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर की जानकारी एवं उत्पाद प्रमाणन को देखने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में टेंडर हेतु उत्पाद परीक्षण के लिए उपलब्ध प्रयोगशालाओं की जानकारी दी गई।
सोने एवं चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क एवं एचयूआईडी संख्या की सत्यता जांच, अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश, हॉलमार्किंग केंद्रों की उपलब्धता, हॉलमार्किंग की प्रक्रिया एवं उपभोक्ताओं के लिए जांच की सुविधा की जानकारी दी। मानकों के संग्रह का प्रदर्शन एवं स्टैण्डर्स वॉच की जानकारी दी गई। इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में स्टैण्डर्स क्लब एवं एमओयू पाटर्नरशिप के माध्यम से बीआईएस भागीदारी के संबंध में बताया गया। कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर देकर संतुष्ट किया गया।