Bharat tv live

Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना से महिलाओं के चेहरे में खुशियों की मुस्कान

 | 
Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना से महिलाओं के चेहरे में खुशियों की मुस्कान 

राजनांदगांव: शासन की महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान की दिशा में एक कारगर कदम है। जिले में खुशियों की यह उजास पहुंच रही है, महतारी वंदन योजना के माध्यम से। प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 1000 रूपए की राशि पहुंचने पर महिलाओं ने मोबाईल में राशि प्राप्त होने का नोटिफिकेशन दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की। राजनांदगांव शहर की मोतीपुर निवासी 52 वर्षीय पुष्पा देवांगन ने बताया कि वे एक गृहिणी है और सिलाई का कार्य करती हैं। महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त राशि का उपयोग वे दवाई, घरेलू कार्य में करती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और उनका यह संदेश हम सभी तक पहुंच रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना के तहत प्रतिमाह राशि प्राप्त होने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहु संतोषी देवांगन को भी इस योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है। महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत एवं सक्षम बनाने के लिए तथा उनके दायित्व निर्वहन के लिए संबल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।