Bharat tv live

Lok Sabha Elections 2024: सीमावर्ती जिलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए उड़नदस्ता दल का गठन

 | 
Lok Sabha Elections 2024: सीमावर्ती जिलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए उडऩदस्ता दल का गठन

संवाददाता - गेंदलाल निषाद,  राजनांदगांव

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव के सीमावर्ती जिलों में होने वाले तीसरे चरण के मतदान दिवस 7 मई 2024 तक निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन किया है।

इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत उप अभियंता (कार्यक्षेत्र डोंगरगढ़) कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग राजनांदगांव संतोष बिनवार की दल क्रमांक 1 में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र बोरतलाव निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत सहायक विस्तार विकास अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री बलवीर सिंह की दल क्रमांक 2 में ड्यूटी लगाई गई है।

इनका कार्य क्षेत्र सोमनी निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 2 राजनांदगांव कौशल कुमार जत्ती की दल क्रमांक 3 में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र बागनदी निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग छुरिया  गिरधर प्रसाद लारिया की दल क्रमांक 4 में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र कल्लूबंजारी निर्धारित किया गया है। सभी उडऩदस्ता दलों के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी साथ रहेंगे।


निगरानी दल निर्धारित कार्य क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण कर निगरानी करेंगे। उडऩदस्ता दल द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन में अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब या सामाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखेगी। जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने दल में आवश्यकतानुसार सुरक्षाबल के साथ रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण सेल, नोडल अधिकारी से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।