Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के दिग्विजय कालेज के सामने आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
Jan 6, 2025, 15:00 IST
| संवाददाता- गेंदलाल निषाद
राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 6 जनवरी 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 6 जनवरी को सुबह 11.30 बजे स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे दिग्विजय कालेज के सामने आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.15 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे। दोपहर 2.15 बजे से शाम 4 बजे तक का समय आरक्षित रहेंगा। विधानसभा अध्यक्ष शाम 4 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव से प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे ग्राम धामनसरा पहुंचकर स्वर्गीय शहीद मुकेश सोरी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 4.45 बजे ग्राम धामनसरा से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।