Rajnandgaon News: आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
Oct 3, 2024, 10:54 IST
| संवाददाता- गेंदलाल निषाद
राजनांदगांव: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत राजनांदगांव तहसील के आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत अतिवृष्टि से 2 मकान आंशिक क्षति होने पर 8 हजार रूपए, अतिवृष्टि से 53 कपड़ा व बर्तन की आंशिक क्षति होने पर 1 लाख 32 हजार 500 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।