Bharat tv live

Rajnandgaon News: रोजगार कार्यालय में 4 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

 | 
 Rajnandgaon News: रोजगार कार्यालय में 4 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन 

संवाददाता- गेंदलाल निषाद

राजनांदगांव : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 4 दिसम्बर 2024 को सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में उत्कर्ष लाइट्स केदारबाड़ी सतनाम भवन डोंगरगढ़ राजनांदगांव द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 50 पद (केवल पुरूष) एवं मोबाईल डाटा ऑपरेटर के 50 पद, सनसूर श्रुष्टि इंटरप्राजेस बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ऑफिस असिस्टेन्ट के 1 पद (केवल महिला) एवं खादी प्रोडक्ट मार्केटिंग 35 पद, पुनाराम सिन्हा सीएलआईए भारतीय जीवन बीमा निगम चिचोला राजनांदगांव द्वारा एलआईसी बीमा सखी के 100 पद (केवल महिला), टेक्नोटास्क बिजनेस सॉलुशन प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 400 पद (केवल पुरूष) के लिए भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।