ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने अपनी ही पत्नी को मारी गोली, मौके से हुआ फरार, जानिए पूरा मामला
| Jun 6, 2022, 18:34 IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। रविवार की रात 2:30 बजे ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना भदौरिया को गोली मार दी। इस हत्या के बाद ऋषभ भदौरिया वहां से फरार हो गये। बता दे कि, ऋषभ भदौरिया शहर के थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी में अपनी पत्नी भावना और अपने 2 बच्चों के साथ रहते हैं। देर रात कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद नाराज ऋषभ ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। ऋषभ ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

