Bharat tv live

लालकिला के सामने हो रही रामलीला में हुआ हादसा, लाइट का बड़ा पैनल गिरने 11 साल का बच्चा समेत 4 लोग हुए घायल

 | 
लालकिला के सामने हो रही रामलीला में हुआ हादसा, लाइट का बड़ा पैनल गिरने 11 साल का बच्चा समेत 4 लोग हुए घायल

New Delhi: तेज हवा और बारिश ने न सिर्फ रामलीला में विघ्न डाला बल्कि लालकिला के सामने हो रही एक रामलीला में बड़ा हादसा हो गया। हादसा सोमवार रात का है जहां नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में ताडक़ा वध से पहले अचानक लाइट का बड़ा पैनल दर्शकों पर गिर गया। हादसे में 11 साल का मासूम और 3 अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल में मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है, उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। लाइट का बड़ा पैनल गिरते ही रामलीला में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह पैनल को उठाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को रामलीला में मौजूद मेडिकल कैंप ले जाया गया, जहां से 11 साल के मासूम को अस्पताल भेज दिया गया जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

लोहे का बड़ा फ्रेम गिरने से हुआ हादसा उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि लालकिला के सामने 15 अगस्त पार्क मैदान में नव धार्मिक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रात को वहां पर रामलीला का मंचन चल रहा था। खराब मौसम होने के बाद बावजूद वहां काफी लोग मौजूद थे। अचानक रात लगभग 10.40 बजे लाइट का पैनल (लोहे का बड़ा फ्रेम जिसमें कई लाइट लगी थीं) वह गिर गया। पैनल आगे ही बैठे करीब चार लोगों पर गिर गया। उस समय रामलीला में ताडक़ा वध का सीन चल रहा था। हादसा होते ही शोर-शराबा शुरू हो गया। लोग मदद को भागे। बाद में घायलों को पैनल से निकाला गया। ज्यादातर लोगों के सिर में चोट लगी थी। अब पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

लालकिला के सामने 15 अगस्त पार्क मैदान में हो रही रामलीला में हुए हादसे के बाद रामलीला के पदाधिकारियों ने टेंट, झूला, स्टेज के अलावा, गेट का दोबारा से मुआयना किया और टेंट वालों को व्यवस्था ठीक से करने के निर्देश दिए है। श्री रामलीला कमेटी रामलीला मैदान के चेयर मैन अजय अग्रवाल ने बताया कि जिन टेंट और गेटों व लाईटों में अगर कोई त्रुटी रह गई है, तो उसे तुरंत ठीक करने को कहा गया है। जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके। वहीं लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार का कहना है कि जो भी झूल, स्टेज व लाईटों में कोई कमजोरी है। उसके लिए सम्बंधित कर्मचारी को तुरंत ठीक करने व नया बदलने के लिए कहा गया है।