कोर्ट की समस्याओं को दूर करना एवं जनता का सम्मान सर्वोपरि : एडवोकेट सरोज दत्ता बक्शी

दिल्ली संवाददाता
दिल्ली : दिल्ली बार एसोसिएशन के इलेक्शन में सीनियर वॉयस प्रेसीडेंट पद के चुनाव के लिए यह इलेक्शन वो बहुत दिल से लड रही है और पिछले कार्यकाल में जो काम किया है I
इस बार उससे ज्यादा काम करूंगी I जनता का सम्मान सर्वोपरि है I कोर्ट में कई समस्याएं हैं जिसमें रोड जाम,पार्किंग एवं नालियों की सफाई जल भराव या जनता की बात ना सुनने की समस्या हो इन सभी को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराने का मुख्य उद्देश्य होगा I
उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से कहती हूं यदि मुझे मौका मिला तो कभी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा I उनके समर्थन में उनके सहयोगियों ने बताया कि यहां महिलाओं के टॉयलेट को लेकर भी काफी समस्या आती है I
साफ सफाई की तरफ आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई इस बार यदि सरोज दत्ता बक्शी इस बार जीत कर आती हैं, तो कहीं ना कहीं इन सभी मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा।