Bharat tv live

Delhi News: एक्शन दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने फुटपाथों और शौचालयों की रेगुलर सफाई का दिया निर्देश

 | 
Delhi News: एक्शन दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने फुटपाथों और शौचालयों की रेगुलर सफाई का दिया निर्देश

New Delhi; दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को सिटी एसपी जोन के वार्ड नं.78 बाजार सीताराम का निरीक्षण किया और नागरिक सुविधाओं में जरूरी सुधार के निर्देश दिए. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि इलाके में फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए.

मेयर शैली ओबेरॉय ने ये भी कहा कि सफाई के काम को इस तरह से अंजाम दिया जाना चाहिए कि स्थानीय निवासियों को परेशानी ना हो. मेयर शैली ओबेरॉय ने इस दौरान बंसी कोयले वाली गली में स्थित दिल्ली नगर निगम प्राथिमक विद्यालय के भवन की मरम्मत करने की भी बात कही.

शैली ओबरॉय ने चावड़ी बाजार में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनीं. लोगों ने मेयर को गली के बाहर गंदगी से हो रही परेशानी का भी जिक्र किया. जिसके बाद मेयर ने अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने इसके अलावा बाजार सीताराम और अजमेरी गेट मार्केट की सड़कों का अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि सड़कों को आवागमन लायक बनाया जाए ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी ना हो. बाजार में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. इस दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने दुकानदारों से भी सुझाव लिए ताकि बाजार को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सके.

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने निरीक्षण के दौरान कहा कि निगम स्कूलों के सुधार के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुराने स्कूल भवनों की मरम्मत और नए स्कूलों का निर्माण आप सरकार की प्राथमिकता है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए स्कूल भवन की मरम्मत के लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.