Bharat tv live

Delhi News: DPS स्कूल को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, 'मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में ब्लास्ट करने वाला हूं'

 | 
Delhi News: DPS स्कूल को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, 'मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में ब्लास्ट करने वाला हूं'

New Delhi: दिल्ली पुलिस को मथुरा रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल डीपीएस की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया था.

जिसके संबंध में स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को दी थी. इस मेल में लिखा गया है कि, ‘मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं.’ इस मामले की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके कुछ ही देर बाद साउथ ईस्ट की बीडीएस टीम और थाना साइबर सेल साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी भी अपने स्टाफ के साथ डीपीएस मथुरा रोड पहुंच गए.

उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम और मेल की जांच की, जिसमें पाया गया कि मेल 11 मई को शाम 6:17 बजे पर भेजा गया है. तकनीकी जांच से पता चला कि मेल एक छात्र का है, जिसने मेल भेजने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने 2 बीडीटीएस टीम की मदद से डॉग और स्थानीय कर्मचारियों के साथ पूरे स्कूल की मैन्युअल रूप से तलाशी ली, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हालांकि के आगे की तकनीकी जांच और पूछताछ जारी है.

वहीं पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारत प्रतीत हो रही है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल में बम होने की कॉल का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था. जिसके बाद स्कूल में दहशत फैल गई थी. मेल में स्कूल के ही छात्र की भूमिका सामने आई थी, जिसे पुलिस ने काउंसलिंग करने के बाद छोड़ दिया था.