Bharat tv live

अपने वरिष्ठजनों की सेवा करने का संकल्प ले युवा पीढ़ी: चौधरी

 | 
 अपने वरिष्ठजनों की सेवा करने का संकल्प ले युवा पीढ़ी: चौधरी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर नॉर्थ ईस्ट जिले के साउथ गामडी,सोम बाजार स्थित नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के कार्यालय में रविवार देर शाम आयोजित "संकल्प सभा" का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उमेशचंद्र झा ने की।

कार्यक्रम में बुजुर्गों के वर्तमान हालात,दशा-दिशा,उनकी समस्याओं तथा उसके समाधान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई वही बुजुर्गों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विद्यानंद चौधरी ने कहा कि माता-पिता का दर्जा भगवान के बराबर होता है,उनकी देखभाल करना पुत्र-पुत्रियों का कर्त्तव्य एवं महती जिम्मेदारी होती है,

आज के युवापीढ़ी अपने बुजुर्गों का जो सम्मान करेगी बुढ़ापे में वही सम्मान उन्हें वापस मिलेगा। चौधरी ने कहा की संयुक्त परिवारों के विघटन , युवापीढ़ी एवं परिवारजनों की अनदेखी ने वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियां बढ़ा दिया है। वे मान-सम्मान एवं उचित देखभाल से वंचित रह रहे है।

अपने ही परिजनों द्वारा उन्हें सताने,उनके साथ मारपीट करने,उन्हें घर से बेदखल करने की शिकायतें लगातार बढ़ रही है।वही रेल किराए में मिलने वाली रियायत को बन्द कर सरकार ने मध्यम व गरीब तबके के बुजुर्गों का कमर ही तोड़ दिया है,कई राज्यों में उन्हें पर्याप्त वृद्धापेंशन भी नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन वरिष्ठ नागरिकों की हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।

हम रेल किराया रियायत फ़िर से बहाल कराने,पर्याप्त वृद्धापेंशन दिलाने,वरिष्ठ नागरिकों को आयकर से मुक्त रखवाने के लिए संघर्ष को जारी रखे हुए है तथा अपने वरिष्ठों का सेवा व सम्मान करने के लिए युवापीढ़ी को प्रेरित व प्रोत्साहित कर रहे है।

मौके पर जुटे सैकड़ों बुजुर्गो ने अपना अनुभव साझा किया।सभा को विभाषचन्द्र झा, राम अवतार, प्रताप सिंह तोमर, रामचन्द्र तोमर, अजय नाथ झा, उमेश झा, खेमचन्द्र, बबली शर्मा, बबिता देवी, इन्दू देवी, चम्पा जोशी,रा जमति देवी, रामवती देवी,रंजना झा,चन्द्रवती देवी सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया। उधर रामअवतार को संघ के दिल्ली प्रदेश का संयोजक मनोनित किया गया।