22 वर्षीय महिला ने जहर का सेवन कर मौत को लगाया गले, पुलिस जांच में जुटी

राम विनोद पटेल, उमरिया म.प्र.
उमरिया : मानपुर के सरमनिया निवासी सुनीता घासी उम्र 22 वर्ष पति गौतम कुमार घासी ने अपने मायका सरमनिया में जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लियाI जिसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया है. जिसकी शिकायत मानपुर थाना अंतर्गत ताला चौकी को दी गई है. जिस पर ताला चौकी प्रभारी सूरज अतुलकर ने जानकारी देते हुए बताया की सुनीता ने जहर का सेवन कर मौत को गले लगाया है. मानपुर थाना से ताला चौकी प्रभारी सूरज अतुलकर मामले की विवेचना में जुटे हुए हैं I
सरमनिया निवासी सुनीता ने जहर का सेवन क्यों किया है, इस का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है. सुनीता की मौसी बालमति ने बताया की सुनीता मेरी मौसी है इन्होंने जहर का सेवन किया हैI इसकी उनको जानकारी नही है I