Bharat tv live

अकारण पुत्र की मौत से नाराज परिजनों ने जताई युवक की हत्या की आशंका

 | 
 अकारण पुत्र की मौत से नाराज परिजनों ने जताई युवक की हत्या आशंका 

विनोद पटेल की रिपोर्ट

इंदवार थाने के अमरपुर चौकी में दर्जनों की तादात में जताया नाराज़गी

Umaria : शुक्रवार की शाम सुखसेन पिता गोविंद जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी बड़छड़ की तबियत बिगड़ गई थीI जिसके बाद परिजन उन्हें समीप के बरही अस्पताल इलाज के लिए ले गए थेI

जहां प्राथमिक इलाज कर कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, परन्तु रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गई है। अकारण पुत्र की मौत से नाराज परिजनो का कहना है कि साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा पुत्र की हत्या की गई है।

सूत्रों की माने तो मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है जिन कारणों से परिजनों को संदेह है कि युवक की सामान्य मौत नही बल्कि हत्या हुई है। ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे I  बताया जाता है कि ग्रामीण इस पूरे मामले में जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायत देने का प्रयास कर रहे है और मामले की विधिवत जांच की मांग कर रहे है।