संवाददाता अंकित कुमार 

मध्य प्रदेश के बैतूल के माड़वी गांव में बोरबेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकालने के लिए एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ़ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट हुई है. बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई लगभग 55 फीट है.

फिलहाल बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है. एसडीईआरएफ की टीम 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बोरवेल के दूसरे छोर से भी खुदाई का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार जिला बैतूल ग्राम माड़वी में बोरबेल में एक बच्चे के गिरने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ़ (SDRF) की टीम जिला सेनानी महोदय के हमराह तत्काल रवाना किया गया था. बताया जाता है कि एसडीआरएफ़ की टीम भोपाल और होशंगाबाद से रवाना हुई थी. बच्चे को बचाने के लिए खुदाई का काम लगातार जारी है. रेस्क्यू टीम ने एक टनल बनाया है जिसमें कैमरा डाला गया है. कैमरे में बच्चे के हाथ नजर आ रहे थे.

हालांकि तन्मय का कल देर रात से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिलहाल बोरवेल से कैमरा निकाल लिया गया है. मौके पर एसडीईआरएफ़, एनडीआरएफ़ और प्रशासन की टीम मौजूद है. नर्मदापुरम DIG जगत सिंह राजपूत और कमिश्नर श्रीमन शुक्ला मौके पर तैनात हैं.

6 साल का तन्मय कल शाम 5 बजे बोरवेल में गिरा था.

यह घटना बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव की है. माना जा रहा है कि तन्मय खेत में खेल रहा था. इस दौरान बच्चे ने बोरवेल में झांकने की कोशिश होगी. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह उसमें जा गिरा. जब बच्चा किसी को नजर नहीं आया तो सभी बोरवेल की तरफ भागे. आवाज लगाई गई तो बोरवेल के अंदर से बच्चे की चीखें सुनाई दी. फिर परिवार ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा डाला गया है.