Bharat tv live

MP: मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले 5G की शुरुआत, रिलायंस जियो के सीईओ ने किया ऐलान

 | 
MP: मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले 5G की शुरुआत, रिलायंस जियो के सीईओ ने किया ऐलान

संवाददाता काशी नाथ 

Ujjain News: रिलायंस जियो के सीईओ ने बुधवार को उज्जैन में कंपनी के 5जी सेवा के शुरुआत की घोषणा की. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 5जी का आगाज हो गया. राज्य में 5जी सेवा का आरंभ ऐसे समय में हुआ है, जबकि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर मीट होना है.

5जी सेवा शुरू होने के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने आज के दिन को मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ 5G की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है.’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके पर रिलायंस को बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘मैंने संकल्प लिया था कि महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत हो और आपने दिन रात मेहनत कर इस संकल्प को पूरा किया, इसके लिए रिलायंस बधाई का पात्र है, मैंने तारीख तय कर रखी थी और उसी दिन 5G की शुरुआत हुई है.’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘आज का दिन मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दिन है. जियो 5जी की सेवा नई क्रांति लाने वाली है. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए काम हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश में पर कैपिटल इनकम बढ़कर ₹1 लाख 37 हजार हो गई है. मध्यप्रदेश को आज नई ऊर्जा मिली है.’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘5जी से कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आएगी. सीएम राइज स्कूल में बच्चों को शिक्षक आसानी से उपलब्ध होंगे. उद्योगों को गति मिलेगी और क्वालिटी में भी सुधार आएगा. इसके साथ ही लाखों नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. आईटी सेक्टर में भी क्रांति आएगी. सरकार 5जी का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस के लिए करेगी.