Bharat tv live

MP News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदौर में उठाया पान का लुत्फ

 | 
MP News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदौर में उठाया पान का लुत्फ

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर की 56 दुकानों को प्रवासी भारतीयों के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पर देर रात तक दुकानें प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए खुली हुई है।

कल रात विदेश मंत्री एस जयशंकर 56 दुकान स्थित अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुंचे। पान खाने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पान की तारीफ की।

अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी दुकान पर विदेश मंत्री श्री जयशंकर को अपने साथियों को देखकर उसे आश्चर्य हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें पान लगाने के लिए कहा। विदेश मंत्री एस जयशंकर को स्पेशल गुंडी पान बना कर खिलाया। दुकान वर्ष 1984 से संचालित है।

सोने का वरक चढ़ा हुआ गोल्ड पान इसकी खासियत है। प्रवासी भारतीयों के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के पान की श्रृंखला बनाई है, जिनमें 8 तरह की चटनी और गुलकंद के पान शामिल है।