Bharat tv live

MP News: शिवपुरी कलेक्टर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, माचिस जलाने से पहले अधिकारियों ने पकड़ा हाथ

 | 
MP News: शिवपुरी कलेक्टर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, माचिस जलाने से पहले अधिकारियों ने पकड़ा हाथ

MP: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्टर के सामने ही आत्मदाह की कोशिश करने की घटना सामने आई है. शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक दंपति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर अपर कलेक्टर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया.

बामोरकला थाना क्षेत्र के हसरा गांव के रहने वाले सरनाम पुत्र मर्दन लोधी अपनी पत्नी सुगन बाई के साथ जनसुनवाई में पहुंचा हुआ था. जैसे ही दोनों पति पत्नी अपर कलेक्टर अंकुर गुप्ता के समक्ष पेश हुए तो महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पेट्रोल से भरी बोतल निकाल कर अपने ऊपर छिड़कना शुरू कर दिया. गनीमत यह रही अपर कलेक्टर सहित मौजूद अधिकारियों ने महिला को माचिस जलाने से पहले ही पकड़ लिया.

दंपति ने बताया कि हमारी जमीन पर हमारे ही परिवार के कोमल लोधी और रामस्वरूप लोधी ने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है. इसके अतिरिक्त एक मकान पर भी दोनों ने मिलकर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत जब बामोर कला थाने में दर्ज कराई तो सरनाम लोधी को झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया गया. इसके बाद अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.

पीड़ित दंपति ने बताया कि उनके पास मौत को गले लगाने के अलावा कुछ भी नहीं था. इसलिए वह आखरी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे. वहीं, इस मामले पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान वह अपने चेंबर मे थे. तभी बाहर हंगामे की आवाज सुनाई दी. वह तुरंत बाहर आऐ और महिला को समझाया गया उसकी पूरी बात सुनी गई हे और मामले की जांच कराई जाएगी.

इस आत्मदाह करने की कोशिश के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. महिला थैले में पेट्रोल की बोतल साथ लेकर पहुंची हुई थी. महिला के पेट्रोल छिड़कते ही कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया. तुरंत मौके पर पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पीड़ित का आवेदन लेकर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, इस मामले अब पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. जल्द ही दंपति के इस जमीन विवाद को सुलझाने का आश्वासन दिया गया है.