MP: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी, आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भारत पूरे विश्व में अव्वल
अमित कुमार गुप्ता- संवाददाता
Bhopal: मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 और 12 जनवरी को छठे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भारत पूरे विश्व में अव्वल है
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'IMF भारत को अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एक अग्रणी के तौर पर देखता है। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में विपरीत अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है।' पीएम मोदी ने कहा कि, 'यह भारत के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल की वजह से है। OECD ने कहा है कि भारत इस वर्ष G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। भारत अगले 4-5 वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, 'McKinsey के CEO ने कहा है कि यह सिर्फ भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की सदी है। अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को ट्रैक करने वाली संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों का भारत में अभूतपूर्व विश्वास है। यही विश्वास वैश्विक निवेशकों द्वारा भी साझा किया जाता है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'पिछले 8 सालों में हमने रिफॉर्म की रफ़्तार और स्केल को निरंतर बढ़ाया है। आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर के ताकत पर भी उतना ही विश्वास करता हुआ आगे बढ़ रहा है। हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं।'