तपोभूमि जन सेवा समिति द्वारा, गौ सेवा की अनोखी पहल का दिया संदेश

गांव गांव में भीषण गर्मी के चलते गौ माताओं के लिए रखी गई पानी की टंकियां
देवरी कला-:गर्मियां सितम ढाने लगी रही है और सूरज आग उगल रहा है बढ़ती गर्मी में मनुष्य के साथ साथ पशुओं को भी पानी की आवश्यकता होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए तपोभूमि जन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गौ माताओं के लिए पानी की सुविधा गांव-गांव टंकी रखकर की गई तपोभूमि जन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गऊ सेवा को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव में पानी की टंकी रखवाई गई स्व.जीवनलाल बड़कुल की स्मृति में उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर गौ सेवा को ध्यान में रखते हुए देवरी विधानसभा के ग्राम छिंदली रीछई मुआर बेडार सहजपुर केसली आदि ग्रामों में पानी की टंकियां रखवाई गई इस पुण्य कार्य में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन सुरेंद्र सिंह ठाकुर अभिषेक बड़कुल रत्नेश विश्वकर्मा राजा प्रजापति नीरज पटेल रत्नेश पटेल जगदीश पटेल आशीष यादव अनिल यादव,नितिन यादव वीरेंद्र यादव राजा यादव रामकृपाल राजपूत अरविंद चौहान सहित समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे