Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर पहुंचे, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता
Indore: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली रविवार को इंदौर पहुंचे। यहां विमानतल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। विमानतल से वे सीधे आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए।
गुयाना का राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली चार दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन पर इंदौर आए हैं। वे दोपहर में विमान से इंदौर पहुंचे। इंदौर विमानतल पर जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।