संवाददाता - राम विनोद पटेल उमरिया म.प्र.
उमरिया: गांव को नशा से पूरी तरह से मुक्त रखने व शिक्षा पर जोर देने के लिए आज ग्राम पंचायत कछौहां में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में मानपुर तहसीलदार एम.पी.विराट, मानपुर थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मराबी ग्राम पंचायत कछौहां के सरपंच दिव्य प्रकाश पटेल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान पर नुक्कड़ नाटक गीत संगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पटेल (शिक्षक)के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक रामपरीत पटेल,रामके पटेल, संजय गौतम,मनोज गौतम, सेवानिवृत्त शिक्षक कीर्तनलाल पटेल,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, शैलेंश त्रिपाठी, उपसरपंच राम नयन पटेल, मोलईराम गुप्ता दीना प्रसाद पटेल, गयाराम पटेल सुरेश प्रसाद पटेल , दीपचंद पटेल युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल
रजनेश पटेल ,वीरेंद्र पटेल (शिक्षक) महेंद्र पटेल जयदीप पटेल,अमित पटेल (डब्बू), ज्ञानेंद्र पटेल मुकेश पटेल,विधाराम पटेल,रत्नेश पटेल, सूर्यप्रकाश पटेल सत्यम पटेल, पुष्पेंद्र पटेल वह गांव के गणमान्य नागरिक महिलाएं नवयुवकों का योगदान मुख्य रूप से रहा