मानपुर रेंज में बाघ की आशंका से दहशत में ग्रामीण
Updated: Jan 25, 2023, 15:53 IST
| राम विनोद पटेल की रिपोर्ट
मानपुर: बाघ दो दिन से डाला है गांव में डेरा
मानपुर रेंज नौगामा कटहार सेहरा बघडो के बीच भमर पतेरा में 2 दिन से डेरा डालकर बैठा है गांव वालों को दहशत बनी हुई है वन अमला अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जनहानि की शंका बनी हुई है मौके पर सिर्फ वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी नंदलाल सिंह मरावी एवं बीट प्रभारी लालजी शुक्ला एवं रोशन लाल तिवारी मौजूद हैं कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ग्रामीण जनों के ऊपर दहशत बनी हुई है खेत खलिहान घर में जन हानि हो सकती है जब तक हाथी नहीं आ रही है तब तक टाइगर गांव से बाहर नहीं निकलने का दिख रहा है।