संवाददाता राम विनोद पटेल 

उमरिया: नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम से  धान खरीदी करवाई जाती है । सरकारी नियमों की जानकारी किसानों को नही दिया जाती है। उमरिया जिले के इंदवार ब्रांच अंतर्गत पड़वार खरीदी केंद्र में किसान स्वयं छन्ना करते है और वजन भी करते है यहाँ तक की वजन करने के बाद किसानों से चट्टा भी लगवाया जाता है। गरीब किसानों से 40 किलो की जगह 41 किलो 200 ग्राम वजन लिया जाता है। 500 ग्राम प्रति बोरी धान जबरदस्ती लिया जा रह है । नागरिक आपूर्ती विभाग के द्वारा किसानों से धान खरीदी जाती है जिस पर शासन के नियम के अनुसार किसानों को निम्न सुविधाएं वजन करने सिलने एवं चट्टा लगाने का काम सहकारिता विभाग का रहता है । जबकि खरीदी केंद्रों में किसानों से वजन करने सिलाई करने एवं चट्टा लगाने का पैसा लिया जाता है कई किसानों को कहा जाता है कि आपकी धान खराब है तथा नम्बर लगाने के एवज में किसानों से कुछ पैसे एवं धान ली जाती है।  जो किसान नम्बर लगाने एवं वजन करने के एवज में पैसा नही देते ऐसे किसानों का नम्बर 6 से 7 दिन बाद आता है। जिससे भारी-भरकम नुकसान होता है उमरिया जिला के नवागत  कलेक्टर से प्रेस के माध्यम से मांग की जाती है कि धान खरीदी के सम्बंध में उमरिया जिले के प्रत्येक गांव में मुनादी करा कर किसानों को अवगत कराया जाए की धान खरीदी केंद्र में वजन करने सिलाई करने एवं चट्टा लगाने का पैसा किसानों से नहीं लिया जाएगा कोई भी किसान खरीदी केंद्र में वजन करने सिलाई करने एवं चट्टा लगाने का पैसा ना दें अगर किसी से मांगा जाए तो वह संबंधित विभाग एवं क्षेत्रीय एस डी एम, तहसीलदार को सूचित करें।