Bharat tv live

जिले में सडक किनारे किसी भी प्रकार की खुदाई,ट्रेचिंग कार्य जैसे सड़क चौड़ीकरण, सिपेज लाइन आदि कार्य प्रतिबंधित

 | 
जिले में सडक किनारे किसी भी प्रकार की खुदाई,ट्रेचिंग कार्य जैसे सड़क चौड़ीकरण, सिपेज लाइन आदि कार्य प्रतिबंधित
संवाददाता : राम विनोद पटेल 
उमरिया: शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया में प्रधानमंत्री  द्वारा ग्राम सडक योजना के लिये वीडियो कॉफ्रेंसिग कार्यक्रम निर्धारित है।  डिप्टी कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि (लाइव) प्रसारण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए 11 अक्टूबर 2025 तक उमरिया जिले में सडक के किनारे किसी भी प्रकार की खुदाई/ट्रेचिंग कार्य जैसे सड़क चौड़ीकरण, सिपेज लाइन आदि से संबंधित कार्य न किये जायें । साथ ही सिपेज लाइन आदि कार्यों पर पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने हेतु सर्व संबंधितों को अवगत कराने की बात कही है।