Bharat tv live

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

 | 
Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

 

New Delhi: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से इन 2 राज्यों में कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा.

ये दोनों राज्य कांग्रेस शासित राज्य हैं. राजस्थान की कमान अशोक गहलोत संभाल रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की कमान सीएम भूपेश बघेल संभाल रहे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि बीजेपी ने इन दोनों राज्यों में कुछ सीटों को छोड़कर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस चुनाव कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं और उस बैठक में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गये हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने राजस्थान की 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में कल कुछ सीटों की लिस्ट कांग्रेस जारी करेगी.

वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने राज्य की कुल 90 में से 85 सीटों पर कैंडिडे्टस के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान को लेकर शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रविवार को छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा, हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि कितने उम्मीदवारों या कितने चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय नवरात्र में मां भवानी की पूजा कल से शुरू हो रही है. वह सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या पार्टी सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को कर देगी? तब बघेल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी की पहली सूची होगी और दूसरे चरण के लिए एक और लिस्ट जारी की जाएगी.

बता दें कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटिंग होगी और इनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है कि इस बार फिर से छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार बने.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस की रणनीति है कि चुनाव के दौरान ऐसे उम्मीदवारों को उतारा जाए, जिनके चुनाव में जीत हासिल करने की संभावना ज्यादा है. पार्टी इस बार महिला उम्मीदवारों पर भी दांव लगाएगी. सूत्रों का कहना है कि पूर्व की तुलना में इस चुनाव में ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की पार्टी योजना बना रही है.

बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए कई बैठकें की हैं और इन बैठकों में ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर गए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है और यह कोशिश की जा रही है कि ऐसे उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया जाए, जिस पर विवाद कम से कम हो.