CM मोहन यादव ने गोविंदपुरी रोड़ पर स्थित एसकेएस अस्पताल का किया शुभारंभ
Aug 29, 2024, 15:43 IST
| Gwalior News: राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ निजी अस्पतालों को भी प्रोत्साहन दे रही है। इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ग्वालियर में गोविंदपुरी रोड़ पर स्थित एसकेएस अस्पताल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला व सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।