लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन, संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक जी,पूर्व मंत्री पी.पी. शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा,nsui के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे,वरिष्ठ नेता आनंद तारण,युवा कांग्रेस नेता अभिषेक तिवारी एवं गुड्डू चौहान तथा समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
लोकमान्य तिलक ने "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है" जैसे नारे से आज़ादी के आंदोलन को नई दिशा दी।
चंद्रशेखर आज़ाद का अदम्य साहस, त्याग और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनका विद्रोह युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा है।
दोनों महापुरुषों का जीवन त्याग, आत्मबलिदान और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है।
कांग्रेस पार्टी उनके विचारों और आदर्शों को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।