खाद संकट को लेकर विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकदल का जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने खाद की खाली बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर किया प्रदर्शन
प्रदेश के लाखों किसान खाद की लाइन में खड़े हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है, किसानों के दर्द को अनदेखा कर मुख्यमंत्री सिर्फ विदेशी यात्रियों में व्यस्त है: उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा,
प्रदेश के लाखों किसान खाद की लाइन में खड़े हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। एक तरफ बारिश का समय चल रहा है, दूसरी ओर किसानों को आवश्यक खाद तक नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि नकली और अनुपलब्ध खाद से किसान परेशान हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ विदेशी यात्रियों में व्यस्त है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार किसानों को राहत देने की बजाय, नैनो खाद जैसे प्रयोगों के जरिए उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा सरकार किसानों के आंसू नहीं पोंछना चाहती, उनके बच्चों के भविष्य की चिंता इस सरकार को नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि –
* किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए
* खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो
* सरकार सदन में इस मुद्दे पर जवाब दे
* नैनो खाद के दुष्प्रभावों की जांच कराई जाए
कांग्रेस विधायकों का यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किसानों की पीड़ा की आवाज को सदन तक पहुंचाने का प्रयास था। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।