Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया में नदी में पलटी DCM, 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
| Jun 28, 2023, 11:07 IST
Datia: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव में एक निर्माणाधीन पुल के पास डीसीएम गाड़ी नदी में पलट गई. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई और शव नदी में होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुख जताया. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पर हमारी नजर है. घायलों के बेहरत इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं.

