भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र हेतु लेंगे सभी बूथों से सुझाव: दिलीप पांडे
संवाददाता : रामविनोद पटेल, उमरिया
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उमरिया जिले के भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे सदन में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कियाl पत्रकार वार्ता में मीडिया के भाइयों को भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया की चुनावी संकल्प पत्र हेतु हम हर घर तक जाएंगे और सभी से भारत को विकसित समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए उनके सुझाव लेंगे lप्रत्येक बूथ में कार्यकर्ता आम जनता से अपने विचारों को मिस कॉल के माध्यम से मोबाईल नंबर 9090902024 में मिस कॉल करके अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैंl वही भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पत्रको के माध्यम से सुझाव पेटी में लोगों के सुझाव एकत्रित करेंगे l सुझाव संकलित कर सुझाव पेटी प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र निर्माण समिति के पास सभी सुझाव भेज दिए जाएंगे l मोदी जी की सरकार में हर व्यक्ति को अपने विचार और देश के विकास में अपने सुझाव रखने का पूरा अधिकार हैl मोदी की गारंटी ही गांव गरीब किसान के कल्याण विकास और उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है lआज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक तीव्र गति से विकास और बुलंदियों को अर्जित करने वाला देश बनते जा रहा हैl आज देश का युवा किसान और व्यवसाई अपने आप को गौरवान्वित समझते हैं कि इस भारत में वे सम्मान से अपने कार्य को करते हुए अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि लोगों के सुझाव एकत्रित करने के लिए सुझाव पेटी जिला कार्यालय विधानसभा कार्यालय में रखी गई है जहां पर लोग अपने सुझाव पत्रक के माध्यम से जमा कर सकते हैं अन्यथा मोबाइल में मिस कॉल करके ऑनलाइन के माध्यम से नमो ऐप में भी अपलोड कर सकते हैंl आज की इस पत्रकार वार्ता में का संचालन जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने किया और सभी पत्रकार मित्रों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया l