Bharat tv live

नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के बाद भी उसी जगह पर जमे अधिकारी, कर्मचारियों को तत्काल वहां हटाने के आदेश जारी करें चुनाव आयोग: डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान

 | 
नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के बाद भी उसी जगह पर जमे अधिकारी, कर्मचारियों को तत्काल वहां हटाने के आदेश जारी करें चुनाव आयोग: डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान

Bhopal: प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने मप्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण होने के बाद भी उसी जगह पर जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को तत्काल वहां से अन्यंत्र स्थानांतरण किये जाने की मांग प्रदेश के चुनाव आयोग से की है।

चौहान ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निशातपुरा, छोला एवं अन्य थानों में पदस्थ कर्मचारी एवं अधिकारी जिन्हें आयोग द्वारा निर्धारित समय पूरा होने पर विभाग ने स्थानांतरित किया था, उनमें से अधिकांश कर्मचारी एवं अधिकारी आज भी उन्हीं थानों में यथावत जमे हुये हैं, इनकी अन्य स्थान पर रवानगी नहीं की गई है। विगत वर्ष संपन्न नगर निगम चुनाव में एसीपी ऋचा जैन को नरेला विधानसभा के जोन 4 में पुनः पदस्थ किया गया है, इन्होंने मंत्री विश्वास सारंग के प्रभाव और दबाव में भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य किया था, इनता ही नहीं कांग्रेस नेताओं के विरूद्व झूठे प्रकरण दर्ज कराये गये थे। 

निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराये जाने की मंशा को दृष्टिगत रखते हुये नरेला विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक थानों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को तत्काल वहां से अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाये, ताकि मंत्री सारंग अपने पद का दुरूपयोग कर इनका इस्तेमाल चुनाव में न कर सकें, क्योंकि सारंग के प्रभाव के चलते उक्त अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्र के आमजन को डराने-धमकाने का कार्य कर भाजपा के पक्ष में कार्य करने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। अतः उक्त संबंध में उचित कार्यवाही चुनाव आयोग द्वारा की जाये।