भोपाल से विदिशा तक पूर्व सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ पैसेंजर ट्रेन में की यात्रा
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की हलचल तेज है, प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए निकल चुके हैं, जहां विदिशा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने मिला, यहां शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ पैसेंजर ट्रेन में सफर किया।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता विदिशा लोकसभा क्षेत्र की गंज बासौदा विधानसभा में प्रचार के लिए पैसेंजर ट्रेन में सफर करते हैं। इस दौरान वह कहते हैं, "जहां जनता होती है, वहां मामा होता है। मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।
पूर्व सीएम शिवराज के लगातार दिख रहे अलग अंदाज
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र की इछावर विधानसभा पहुंचे थे, जहां शिवराज सिंह चौहान ने भाउखेड़ी में कार्यकर्ता साथियों के साथ यहां की प्रसिध्द मावा-बाटी खाई थी। इस क्षेत्र की रस-मलाई व मावा-बाटी प्रदेशभर में काफी प्रसिध्द है। इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग अंदाज सामने आ चुके हैं, जहां अबकी बार शिवराज सिंह चौहान ने भाऊखेड़ी की प्रसिद्ध मावा बाटी का स्वाद कार्यकर्ताओं के साथ लिया था।
विदिशा में एक्टिव हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज
भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। यही कारण है कि, विदिशा लोकसभा में शिवराज सिंह चौहान अब लगातार एक्टिव अंदाज दिखा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा में जनसंपर्क के लिए निकल पड़े हैं, जहां लगातार प्रचार-प्रसार में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी नजर आ रही हैं। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा से पहले भी सांसद रह चुके हैं। यही कारण है कि, शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा की जनता बखूबी जानती पहचानती है।