Bharat tv live

Gwalior News: ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 5 माह के व्हाइट टाइगर की मौत, 15 दिन पहले भाई शावक ने तोड़ा था दम

 | 
Gwalior News: ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 5 माह के व्हाइट टाइगर की मौत, 15 दिन पहले भाई शावक ने तोड़ा था दम

Gwalior: ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 15 दिन बाद ही एक और शावक की मौत हो गई। टाइगर के शावक की मौत का कारण किडनी में इंफेक्शन बताया जा रहा है।

सेंट्रल जू अथॉर्टी से जुड़े डॉक्टर एबी श्रीवास्तव ने बताया कि शावक की उम्र लगभग 5 माह की थी। और विगत 10 दिन से यह बीमार था। शुरुआत से ही यह एकदम हो गया था। इसका खाना पीना बंद हो गया था। तो जितनी भी लाइफ सेविंग ड्रग्स है और न्यूट्रिशन है वह ड्रिप के द्वारा दी जा रही थी।

सेंट्रल जू अथॉर्टी से जुड़े डॉक्टर डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 7 तारीख से मैं भी इसका इलाज कर रही टीम को ज्वाइन किया और हम लोग मिलकर इसका इलाज कर रहे थे। और लैबोरेट्री डिफेंडिंग भी हम लोगों ने कई बार कराई। इस दौरान देखने को मिला कि इनफेक्टिव डिसीज जो खास खतरनाक बीमारियां हैं जैसे पैलायकोपीनिया, कैनाइन डिस्टेंपर हैं वे सारी नेगेटिव मिली है। लेकिन 48 घंटे पहले से बाग के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आई है। और इसके लंग्स में भी इन्फेक्शन आ गया। जिसके कारण अन्य बीमारी भी डेवलप हो गई।

पुनः जब जांच की गई तो देखने को मिला कि इसकी किडनी भी नॉर्मली काम नहीं कर रही थी। तो किडनी भी धीरे-धीरे नों फंग्शनल हो गई थी। और पोस्टमार्टम में भी देखने को मिला है कि एनिमा इसमें काफी डेवलप हो गया था। जो यह इंगित करते हैं कि इसकी मृत्यु किडनी फेलियर कि वजह से हुई है। डॉक्टर का कहना है कि जिस शावक की मृत्यु हुई है उसकी वजह से अन्य शवकों को कोई खतरा नहीं है।