Bharat tv live

Gwalior News: गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से ठीक पहले कई कांग्रेसी नेताओं को सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

 | 
Gwalior News: गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से ठीक पहले कई कांग्रेसी नेताओं को सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता

Gwalior News: गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन से ठीक पूर्व ग्वालियर के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली इस दौरान ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनका स्वागत किया।

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोड़-तोड़ का खेल भी जारी है राजनीतिक दलों द्वारा दूसरे दलों के नेताओं को अपने दल में शामिल करने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं इस बीच ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पूर्व ग्वालियर विधानसभा के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा बीजेपी की सदस्यता ली है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी इस दौरान मौजूद रहे जहां सिंधिया ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की पट्टीका पहनाई. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी नेताओं का गर्म जोशी से स्वागत भी किया।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर रामबाबू गोयल, रामवीर तोमर, शेरू राय, शेरू चौहान सुरेश जैन, पूरन चंद्र, जितेंद्र और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है और प्रण किया है कि वह राष्ट्र के लिए काम करेंगे और राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरोध में खड़े होंगे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का हमने स्वागत किया है।

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा के इंटक मैदान में ही आज गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा होगी वे अंचल के दौरे के बाद शाम 7:30 बजे के करीब इंटक मैदान पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।