Bharat tv live

Gwalior News: रत्नागिरि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से शिविर में प्रथम दिवस 126 दिव्यांगों को लगाए गए कृत्रिम पैर

 | 
Gwalior News: रत्नागिरि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से शिविर में प्रथम दिवस 126 दिव्यांगों को लगाए गए कृत्रिम पैर

संवाददाता, अमित कुमार गुप्ता 

Gwalior: रत्नागिरि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से ग्वालियर-चंबल संभाग के दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर लगाने के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर में पहले दिन शनिवार को 126 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए।

नया पैर पाकर दिव्यांगजनों की खुशी देखते ही बनती थी। किन्हीं कारणों से अपना पैर खो चुके दिव्यांगजनों के लिये यह शिविर न केवल उपयोगी हुआ है, बल्कि उनके जीवन में एक नया सवेरा लेकर भी आया है। कृत्रिम पैर पाकर दिव्यांगजन बेहद खुश हैं और आयोजनकर्ताओं को भी धन्यवाद दे रहे हैं।

ग्वालियर-चंबल संभाग के दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने की संभागीय आयुक्त दीपक सिंह के निर्देश पर 25 व 26 फरवरी 2023 को ग्वालियर में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था। प्रेस्टीज कॉलेज में आयोजित इस शिविर में लगभग 246 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया। चिन्हित दिव्यांगजनों को प्रेस्टीज कॉलेज में ही 6 और 7 मई को शिविर आयोजित कृत्रिम पैर लगाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस शनिवार को 126 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए। शेष बचे दिव्यांगजनों को रविवार, 07 मई को शिविर में कृत्रिम पैर लगाने का कार्य किया जायेगा।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने भी प्रेस्टीज कॉलेज पहुँचकर शिविर का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों से चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर रत्नागिरि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के पदाधिकारियों और चिकित्सकों से भी चर्चा कर उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई भी दी।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस मौके पर ऐसे नि:शक्तजन जिन्हें कृत्रिम पैर लगाया गया है उनसे विस्तार से चर्चा की और पैर लगाने के बाद उनको चलाकर भी देखा। उन्होंने दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया कि कृत्रिम पैर लगने के बाद कुछ ही दिनों में वे सामान्य व्यक्ति की तरह ही अपना कार्य कर सकेंगे। दिव्यांगजनों ने भी सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।