Bharat tv live

Indore News: इंदौर की एक तेल फैक्ट्री में लगी आग, कई घंटों के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

 | 
Indore News: इंदौर की एक तेल फैक्ट्री में लगी आग, कई घंटों के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक तेल की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड को आग लगने की खबर शाम 5 बजे मिली। दमकल की टीम मौके पर है। आग इतनी खतरनाक है कि रात 10 बजे तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

वही आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। वहीं मंगलीया पुलिस चौकी सहित शिप्रा थाने के भी पुलिस अफसर मौके पर उपस्थित हैं। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, मांगलिया पुलिस चौकी के पास पिपलिया गांव में ट्रांसफार्मर में जिस तेल का उपयोग होता है उसे बनाने वाली एक फैक्ट्री में शाम को आग लगने की खबर दमकल विभाग को मिली थी। इंदौर के 3 से ज्यादा दमकल स्टेशनों से दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे। मगर तेल में आग लगने की वजह से धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था।

वही इस दुर्घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के झुलसने की भी खबर प्राप्त हुई है। चोटिल मजदूर को एक सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह से अज्ञात बताई जा रही है। अब तक पुलिस विभाग को तेल फैक्ट्री के संचालक की कोई खबर नहीं प्राप्त हुई है।