Bharat tv live

Jabalpur News: होटल ब्लास्ट मामले में सीएम का एक्शन, 5 सदस्यीय कमेटी बनी, करेगी जांच

 | 
Jabalpur News: होटल ब्लास्ट मामले में सीएम का एक्शन, 5 सदस्यीय कमेटी बनी, करेगी जांच

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल में हुए ब्लास्ट मामले में सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में फायर डिपार्टमेंट अधिकारी से लेकर पीआईयू, आईओसीएल, गेल के टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल होंगे।

यह 5 सदस्य कमेटी इस बात की जांच करेगी कि हादसा आखिर कैसे हुआ, किन परिस्थितियों में ब्लास्ट हुआ और उसके लिए कौन जिम्मेदार है? रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें, शनिवार को उद्घाटन से पहले वेलकम होटल में ब्लास्ट से 1 युवती की मौत हो गई थी। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि शनिवार की शाम होटल वेलकम में गैस की पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान होटल की ऊपरी मंजिल में ब्लास्ट हो गया था। घटना पर खुद मुख्यमंत्री मोहन ने भी दुख जताया था। सीएम मोहन यादव ने मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हज़ार की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

हादसे के बाद जबलपुर कलेक्टर और एसपी ने स्थल का मुआयना किया और बताया कि सीएम मोहन यादव के द्वारा मृत परिवार को 4 लाख और घायलों को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता घोषित की गई है। अभी पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है कि आखिर यह ब्लास्ट कैसे हुआ।

हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, "जबलपुर के निर्माणाधीन ITC होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लगने की सूचना मिली है। इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं।